भोपाल दक्षिण पश्चिमः INC-BJP दोनों के लिए भारी, PC के सामने संजीव तो बीजेपी में आधा दर्जन आमने-सामने
Sunday, 24 September 2023 7:19 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा और साढ़े तीन साल पहले सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस दोनों के लिए राजधानी की एक सीट भोपाल दक्षिण पश्चिम ने परेशानियों का पहाड़ खड़ा कर रखा है। जहां कांग्रेस के लिए मौजूदा विधायक पीसी शर्मा के सामने संजीव सक्सेना, अमित शर्मा दमदारी से खड़े हैं तो भाजपा में शैलेंद्र शर्मा, सीमा सिंह, अनिल अग्रवाल, सीमा सिंह के बाद अब पूर्व विधायकगण उमाशंकर गुप्ता-सुरेंद्र नाथ सिंह के जोरशोर के साथ दावेदारी ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट कर्मचारी बहुल वोट वाली है और यहां वही विधायक बनाते व हराते हैं। इस बार यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रत्याशी चयन में बेहद मुश्किलें आने वाली हैं। पार्टियां इस बार चुनाव आयोग द्वारा तारीख घोषित का ऐलान करने के पहले प्रत्याशियों के नाम तय करने की नई परंपरा खड़ी कर रही हैं लेकिन भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र इस परंपरा में बाधा बन सकता है। कांग्रेस में संजीव-अमित अड़े, पीसी संकट में कांग्रेस में व्यापमं कांड में क्लीनचिट मिलने के बाद टिकट की दावेदारी कर रहे इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के संचालक संजीव सक्सेना और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी खेमे के अमित शर्मा पूरी दमदारी के साथ दावेदारी कर रहे हैं। संजीव सक्सेना कुछ बड़े कार्यक्रम भी करा चुके हैं और आज उनके समर्थक कमलनाथ के बंगले पर उन्हें टिकट देने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शर्मा जिला अध्यक्ष नहीं बनाए जाने के बाद इस सीट से टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहे हैं और उनका कहना है कि उनसे लगातार वादा किया जा रहा है। हर मौके पर अगली बार का वादा कर उन्हें बैठा दिया जाता है। इन दोनों की दावेदारी से मौजूदा विधायक पीसी शर्मा का टिकट संकट में पड़ता नजर आ रहा है। भाजपा में आधा दर्जन नेता लाइन में वहीं, भाजपा के लिए भी इस सीट पर किसी एक को प्रत्याशी बनाने में भारी दिक्कत आने वाली है। यहां वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा, महिला मोर्चे की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह, भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, राहुल कोठारी अब तक दावेदारों में थे लेकिन पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता-सुरेंद्रनाथ सिंह भी क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। सुरेंद्र नाथ सिंह ने तो पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी ताल ठोंक दी है तो उमाशंकर गुप्ता कुछ महीनों से क्षेत्र में कार्यक्रम कराते हुए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
गुना नगरीय निकाय को जल संचय के क्षेत्र में जन भागीदारी के साथ श्रेष्ठ कार्य करने पर देश की चयनित 50 नगरीय निकाय में स्थान मिला है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज यहां विज्ञान भवन में आयोजित - 18/11/2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त का वितरण देश के किसानों को बुधवार 19 नवम्बर को किया जा रहा है। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री - 18/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत पारेषण तंत्र को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए जहां नये सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइनें और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स् - 18/11/2025
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को डाकघरों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के अधिकृत प्रतिनिधि (डाकिये) के माध्यम से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क क - 18/11/2025
Leave a Reply