भोपाल जिले के काई पंचायत सचिव-रोजगार सहायक समीक्षा में नहीं पहुंचे, अब कटेगा वेतन

भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही पीएम आवास, स्वच्छता मिशन, मनरेगा के कामों की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज ने समीक्षा की लेकिन इस समीक्षा बैठक में कई पंचायत सचिव और रोजगार सहायक नहीं पहुंचे। वे बिना सूचना या उचित कारण के गायब हो गए तो अब उन सभी के एक-एक दिन के वेतन को काटा जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, भोपाल ऋतु राज द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में काम के प्रति लापरवाही बरतने व योजनांतर्गत वांछित प्रगति अर्जित नहीं करने वाले वाले पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक के एक माह के वेतन काटने के आदेश जारी किये गए हैं। ज्ञात हो कि सीईओ ऋतुराज द्वारा मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जनपद पंचायत, फंदा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनांतर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान कई ग्राम पंचायतों के सचिव बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित पाये गए, जिससे सम्बन्धित ग्राम पंचायत की समीक्षा नही की जा सही। सीईओ द्वारा इस बात पर नाराजगी व्यक्त कर सम्बन्धित सचिव का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम पंचायत, कलखेड़ा सचिव श्री संतोष ओचावर को स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति शून्य पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर जनपद पंचायत, बैरसिया मुख्यालय नियत किया गया है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके वर्मा, उपायुक्त (विकास) उमेश शर्मा सहित फंदा जनपद पंचायत के उपयंत्री एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।
इन पंचायत सचिव का कटा वेतन
ग्राम पंचायत, मेण्डोरी सचिव हेमसिंह राजपूत, जमुनियाकलां सचिव रूपनारायण जाट, पडरियाजाट सचिव दशरथ मीणा का एक माह वेतन काटने तथा सेमरी बाज्याफ्त सचिव श्रीमती रेखा पटेल का पांच दिन का, तारासेवनिया सचिव ओमप्रकाश शर्मा का पांच दिन, परवलिया सड़क सचिव रामफूल बैरागी का 15, कालापानी सचिव अनूप सिंह मीना का 15 दिन, बालमपुर सचिव वीरेन्द्र यादव का तीन दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए है। इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित बडझिरी सचिव जमना प्रसाद, बरखेड़ासालम सचिव श्रीमती लज्जा नागर, बेरखेड़ा बाज्याफ्त सचिव नारायण मीना, चंदेरी सचिव महेन्द्र तिवारी, गोलखेड़ी सचिव छगनलाल शर्मा तथा ईटखेड़ी सड़क सचिव गुलाब सिंह मेहरा के विरूद्ध एक दिन का वेतन कटौत्रा किये जाने की कार्रवाई की गई। ग्राम रोजगार सहायकों में मेण्डोरी रोजगार सहायक ब्रजमोहन शर्मा, जमुनियाकलां रोजगार सहायक राजेश मीणा, सेमरी बाज्याफ्त रोजगार सहायक रामस्वरूप, पडरिया जाट रोजगार सहायक महेश गुर्जर, तारासेवनिया रोजगार सहायक परमेश्वर, बोरदा रोजगार सहायक बसन्ती सिसोदिया, बगोनिया रोजगार सहायक मनोज मीणा, बकानिया रोजगार सहायक नरेन्द्र विश्वकर्मा, बरखेड़ीअब्दुल्ला रोजगार सहायक वीरेन्द्र यादव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today