-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
भोपाल के 50 से ज्यादा संगठन 30 को रखेंगे बंद
1 जुलाई से लागू हो रहे गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के विरोध में भोपाल एवं इसके आसपास के व्यापारिक संगठनों की कल देर रात हुई हंगामेदार बैठक में 30 जून को बंद रखने का निर्णय लिया गया। वहीं दूसरी ओर जीएसटी के विवादास्पद प्रावधानों का विरोध कर रहे कपड़ा व्यापारियों ने 27, 28, 29 और 30 जून को चार दिन तक अपना कारोबार बंद रखने की घोषणा की है। भोपाल चैम्बर आॅफ कॉमर्स समेत राजधानी के 50 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक शुक्रवार रात हमीदिया रोड स्थित होटल रंजीत में हुई जिसमें सर्वसम्मिति से 30 जून को कारोबार बंद रखने का फैसला लिया गया। इस बैठक में गोविंदापुरा इंडस्ट्रियल एरिया, कपड़ा, किराना, दाल, चावल, गे्रन एंड आॅयल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन, भेल, कोलार, करोंद सहित बैरसिया, मंडीदीप के व्यापारिक संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमें भोपाल चैम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ललित जैन ने काफी जद्दोजहद के बाद बंद की सहमति दी।
जैन का कहना था कि जीएसटी के खिलाफ ये लड़ाई भोपाल चैम्बर आॅफ कॉमर्स इंदौर के अहिल्याबाई चैम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेतृत्व में लड़ेगा। वहीं व्यापारियों का कहना था कि भोपाल के बंद का नेतृत्व भोपाल चैम्बर आॅफ कॉमर्स को ही करना चाहिए।
इधर, बैरागढ़, लखेरापुरा समेत शहर के कपड़ा व्यापारियों ने कहा है कि वे जीएसटी के विरोध में 27 जून से हो रहे तीन दिन के देशव्यापी बंद में तो शामिल होंगे ही साथ ही वे 30 जून को भी अपना कारोबार बंद रखेंगे। वहीं अहिल्याबाई चैम्बर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि 30 जून के बंद के लिए इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के 300 से ज्यादा संगठनों का समर्थन मिल गया है।
Leave a Reply