राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। टाइगर के तीन शावकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी मां दिखाई नहीं दे रही है लेकिन तीनों शावकों की यह वीडियो भोपाल के एक आवासीय बस्ती के आसपास की बताई जा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।
इन दिनों रातापानी अभयारण्य में टाइगरों की संख्या अच्छी खासी हो गई है। रातापानी अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले भोपाल, सीहोर और आसपास के इलाकों में टाइगर और उनके कुनबे की मौजूदगी आम हो गई है। भोपाल के आवासीय क्षेत्र में भी अब ये वन्यप्राणी स्वच्छंद होकर विचरण करते नजर आने लगे हैं। आवासीय क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी इनकी वीडियो कैद हो रही हैं जिसमें एक ताजी वीडियो अभी वायरल हुई है। इसमें तीन शावक मस्ती करते हुए एक बाऊंड्रीवाल में उचकते हुए प्रवेश करने के बाद एक-दूसरे के आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में उनकी मां नजर नहीं आ रही है लेकिन वह आगे निकल गई थी और बच्चे उसके पीछे मस्ती करते हुए चल रहे थे।
रातापानी में टाइगरों का कुनबा
रातापानी सेंचुरी 17 नए शावकों की मौजूदगी से गुलजार नजर आ रहा है। इन शावकों की उम्र 6 महीने से लेकर 8 महीने तक की है। रातापानी अभयारण्य में शावकों को बाघिन अपने इलाके में लेकर निकलने लगी है। वन विभाग को चिंता है कि वाहन की चपेट में कोई शावक न आ जाए। भोपाल 8 किमी पर बाघों का मूवमेंट है। इसमें चार नए शावक मां के साथ घूम रहे हैं। इनका मूवमेंट वर्तमान में वाल्मी परिसर में है। विभाग इन पर नजर रख रहा है। सीहोर मंडल में भी एक बाघिन दो शावकों के साथ मूव कर रही है। रातापानी सेंचुरी में पांच बाघिन शावकों के
Leave a Reply