-
दुनिया
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
भोज विवि के देवास परीक्षा केंद्र में पिता-पुत्र ने की एक्जाम और ड्यूटी में धोखाधड़ी

भोज मुक्त विश्वविद्यालय के देवास जिले के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल टोंकखुर्द में बनाए गए परीक्षा केंद्र में पिता-पुत्र ने मिलकर न केवल फर्जी परीक्षा्र्थी से परीक्षा दिलाई बल्कि एक ही समय में तीन काम करते हुए अनुचित लाभ भी लिया। इसकी जांच के बाद 12 अगस्त को देवास पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें क्षेत्रीय निदेशक कामरान सुल्तान की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं।
बताया जाता है कि टोंकखुर्द का विशाल लाठिया और उसके पिता बद्रीलाल ने विश्वविद्यालय की परीक्षा और उस परीक्षा में ड्यूटी लगाए जाने में धोखाधड़ी की। बद्रीलाल परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूल में चपरासी थी और लिपिक का काम भी देखता था। उसके बेटे ने भोज विवि से परीक्षा में बैठा था लेकिन पिता बद्रीलाल ने उसे परीक्षा ड्यूटी में भी लगा दिया जिससे उसे ड्यूटी के पैसे मिले। परीक्षा में विशाल ने अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को बैठा दिया। इस मामले में गिरधारीलाल चौहान नामक व्यक्ति ने एसपी देवास को शिकायत की थी। चौहान शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल टोंकखुर्द मे 2013-14 से 2018-19 तक भोज विवि के समन्वयक का काम देखते था। उसके कार्यकाल में 2015 में पिंटू चौधरी नामक के व्यक्ति बद्रीलाल और विशाल लाठिया के परीक्षा में दूसरे को बैठाने और परीक्षा ड्यूटी में एक ही समय में तीन काम करने की शिकायत की थी। इसकी जांच की गई तो तथ्य सही पाए गए और फिर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई।
Leave a Reply