भारी बारिश के चलते गुना-मक्सी रेल खण्ड पर रेल यातायात प्रभावित

प्रदेश में हो रही बारिश के कारण जहां सड़क यातायात कई जगह अवरुद्ध हुआ है तो अब रेलमार्ग पर भी इसका असर पड़ने लगा है। पश्चिम मध्य रेलवे की गुना-मक्सी रेल खंड पर बारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ट्रेक पर जल भराव की स्थित की वजह से इस रेल खंड पर रेल यातायात रोक दिया गया है।

इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल के गुना-मक्सी रेल खंड पर मोहनपुरा डैम एवं आस-पास वर्षा के पानी का भारी जमाव तथा किलोमीटर संख्या 1204/2 पर स्थित दुधी नदी ब्रिज के ऊपर ट्रैक पर जल भराव की संभावना के को ध्यान में रखते हुए रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर गुना-मक्सी रेल खण्ड पर रेल यातायात रोक दिया गया है।
मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का आंकलन किये एवं उनके निर्देशन में रेल लाइन के संरक्षण हेतु आवश्यक बचाव कार्य किये जा रहे हैं। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस खण्ड पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है एवं कुछ को आंशिक निरस्त किया गया है।
दिनांक 21.08.2022 को मुजफ्फरपुर से चलकर सूरत को जाने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य के लिए चलाई गई।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन-
22 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस को गुना से परिवर्तित मार्ग वाया रुठियाई-कोटा-नागदा होकर चलाया गया।
22 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर एवं गाड़ी संख्या 19166 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।
22 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।
आंशिक निरस्त गाड़ियाँ-
आज 23 अगस्त को कोटा से चलकर इंदौर को जाने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर समाप्त होगी तथा रुठियाई स्टेशन से कोटा के लिए प्रारम्भ होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी तथा गुना स्टेशन से बीना के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today