श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 निदाहास क्रिकेट मैच सीरिज में भारत ने बांगलादेश को आखिरी गेंद पर छक्के की बदौलत ट्राफी जीत ली। अंतिम गेंद पर पांच गेंदों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़कर भारत को मैच व ट्रॉफी जिता दी। पहले खेलते हुए बांगलादेश की टीम ने 166रनों का लक्ष्य भारत को दिया था जिसका पीछा करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम जीत के बिलकुल नजदीक पहुंच गई थी। अंतिम दो ओवर में भारत को 35 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक मैदान पर उतरे ही थे। कार्तिक ने 19वें ओवर में दो छक्के व दो चौके के सहारे 22 रन बनाए और भारत की उम्मीदों को जगा दिया। अंंतिम ओवर में कार्तिक ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर भारतीय टीम की संभावनाओं को कम कर दिया लेकिन विजय शंकर ने गेंद ऐसी खेली की आसमान में ज्यादा ऊंची जाने से बाऊंड्री के भीतर ही रह गई। उसे बांगलादेश के एक खिलाड़ी ने लपक किया। अब मैदान पर उतरे वाशिंगटन सुंदर तो भारतीय टीम के नजदीक पहुंची जीत के जाने के आसार बढ़ गए। कार्तिक को आखिरी गेंद खेलना का मौका मिला तो वे भी दबाव में थे लेकिन छह रन लेकर भारतीय की टीम को सफल नहीं बनाया।
Leave a Reply