भारत-पाकिस्‍तान विश्‍व कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच अधर में पड गया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा उपलब्‍ध कराने में  असमर्थता व्‍यक्‍त करने के बाद चिरप्रतिक्षित भारत-पाकिस्‍तान विश्‍व कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच अधर में पड गया है।19 मार्च को धर्मशाला में यह मैच खेला जाना था।हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि इस मैच के लिए राज्‍य सरकार सुरक्षा  उपलब्‍ध नहीं करा सकती।पाकिस्‍तान का जो मैच है वो कम से कम धर्मशाला में नहीं होना चाहिए। देश के किसी और भाग में ले जाए हमको कोई एतराज नहीं है। ये एक किस्‍म का जो घाव है उस पर नमक छिड़कने जैसी बात है और मैं समझता हूं कि अगर हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन इस सब जन भावना के विपरीत वहां पर मैच कराती है तो मैच तो उनका व्‍यापारिक दृष्टिकोण है।

 राज्‍य सरकार को महीनों पहले से इस मैच की जानकारी थी लेकिन उनकी ओर से इस बारे में कोई चिंता व्‍यक्‍त नहीं की गई थी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य को संबंधित मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए।अंतिम समय में आकर अपनी नाकामयाबी बताना की हम सुरक्षा मुहैया नहीं करवा सकते, इससे प्रदेश का, देश का नाम बदनाम होगा। मुझे लगता है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर साउथ एशियन गेम असम राज्‍य करवा सकता है तो हिमाचल सरकार नाकामयाब क्‍यों है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today