न्यूजीलैंड में खेली जा रही एक दिवसीय मैच की श्रृंखला में भारत ने शनिवार को 90 रनों से जीत हासिल कर लगातार दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली। भारती की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली जिन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मैच के प्रांरभ में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शिखर धवन के सहारे अच्छी शुरुआत की। उन दोनों के मैच में रहने तक यह उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम 350 का स्कोर कर लेगी। इस बीच दो विकेट जल्दी-जल्दी आउट हो जाने से टीम 324 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत भारतीय टीम गेंदबाजी में हावी रही। कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड को झटके दिए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 234 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी ने जीत की नींव रखी थी।
Leave a Reply