भारत और जिम्बावे के बीच चल रही तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आज भारत ने जिम्बावे को पांच विकेट से हराने के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। अब तीसरा मैच केवल औपचारिक रूप से खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बावे पहले बल्लेबाजी करते हुए एकबार फिर 40 ओवर के भीतर ही आउट हो गई। उसने 161 रन बनाए लेकिन इस बार पहले मैच की तरह भारत की जीत आसान नहीं रही। 161 रन बनाने में भारत ने पांच खिलाड़ियों की विकेट गंवाई। पिछले मैच के हीरो रहे शिखर धवन और शुभमन गिल इस बार 33-33 रन बनाकर आउट हुए और संजू सेमसन अंत तक नाबाद रहे। वे सर्वाधिक 46 रन बनाकर भारत की जीत के मुख्य हीरो बने। जिम्बावे की टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए और शेष अन्य गेंदबाज एक-एक विकेट से ज्यादा नहीं ले सके।
Leave a Reply