भारत ने बैंकॉक में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कल जीत के साथ शुरूआत की। मनीष कौशिक ने पहले दौर में बांग्लादेश के एम. हुसैन को तीन शून्य से पराजित किया। शनिवार को मनीष का मुकाबला चीन के चिन लांग से होगा।
पहले दौर में जिन भारतीय खिलाड़ियों को बाई मिली उनमें मौजूदा चैंपियन शिवा थापा, विकास कृष्ण, एल. देवेन्द्रो सिंह, मदन लाल, मनोज कुमार और कुलदीप सिंह शामिल हैं। एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता विकास कृष्ण को 75 किलोग्राम भार वर्ग में दूसरे नम्बर पर रखा गया है उनका मुकाबला जापान के रयोता हमाजाकी और तुर्कमेनिस्तान के अर्सलानबेक अचिलोफ के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। रजत पदक विजेता मंदीप जांगड़ा का कल पहले दौर में वियतनामा के वन गॉक हयूं से मुकाबला होगा। मनप्रीत सिंह और सतीश कुमार के मुकाबले शनिवार को होंगे। अक्टूबर में दोहा विश्व चैंपियनशिप के लिए खिलाडि़यों को इस टूर्नामेंट में क्वालीफाइ करना होगा।
उधर, वेटलिफिटिंग के इतिहास में पहली बार भारत को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन पुणे में 11 से 15 अक्तूबर तक किया जाएगा।
Leave a Reply