भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के पहले नगर निगम का कर वसूली छापा, एमपीसीए अध्यक्ष कक्ष घेरा

भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच आज इंदौर में होने वाला है लेकिन इसके पहले आज नगर निगम इंदौर ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में कर वसूली छापा मार कार्रवाई की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर के कक्ष में निगम के अधिकारी पहुंच गए और वहां उन्हें घेरकर कर की राशि जमा करने का दबाव बनाया। खांडेकर ने कहा कि निगम के जो अधिकारी आए थे वे कुछ युवा आईएएस अधिकारियों के लिए पास की डिमांड कर रहे थे जबकि वे परंपरा के अनुसार 25 पास नगर निगम आयुक्त को पहले ही दे चुके थे।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का आज इंदौर में आखिरी मैच है जिसके कुछ घंटे पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर का एक पत्र वायरल हुआ है। इसमें नगर निगम इंदौर द्वारा कर वसूली के लिए एसोसिएशन के ऑफिस में उनके कक्ष में अधिकारियों के पहुंचकर धमकाए जाने की बात लिखी गई।
व्यथित होकर भावनाएँ व्यक्त की
अभिलाष खांडेकर ने व्यथित भाव से अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में लिखी है। हालांकि यह पत्र किसी लिखा गया है, यह उसमें नहीं है लेकिन उन्होंने नगर निगम के उच्च अधिकारियों पर दुख जताया। कर भुगतान के लिए मार्च 2023 तक का समय होने के बाद भी निगम की छापा मार कार्रवाई को खांडेकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर इंदौर शहर की छवि को धूमिल करने की कोशिश बताया है। इंदौर शहर की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए तत्काल एसोसिएशन ने 32 लाख रुपए जमा किए हैं। निगम के अधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त के भेजने का हवाला देकर कहा कि मैच के लिए मनोरंजन कर को जमा करने की भी मांग की। इस मामले में खांडेकर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today