भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को हुए एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया ने दस रन से जीत हासिल की। यह भारतीय क्रिकेट टीम की एक दिवसीय मैच में 500वीं जीत है। इस जीत के हीरो रहे ऑल राउंडर कप्तान विराट कोहली के 116 रनों की पारी और विजयशंकर की 46 रनों की बेहरतीन पारी के साथ अंतिम ओवर में दो विकेट की गेंदबाजी रही।
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच जीतकर एक दिवसीय मैचों में 500वीं जीत हासिल की है। 2018 के बाद से अब तक भारत की आस्ट्रेलिया पर 14वीं जीत है जबकि आस्ट्रेलिया महज चार मैच जीत सका है। लेकिन उसने 558 एक दिवसीय मैचों की जीत हासिल कर इस फारमेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर रखी है। पाकिस्तान 479 एक दिवसीय मैच जीतकर तीसरे नंबर है।
Leave a Reply