कोलम्बो में श्रीलंका के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन भारत आज पहली पारी के स्कोर 8 विकेट पर 292 रन से आगे खेलेगा। सलामी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा 135 और ईशांत शर्मा 2 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। बारिश के कारण शुक्रवार और शनिवार को मैच में बाधा आई थी। श्रृंखला में दोनों टीमें एक–एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। उधर, विश्व एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप में जमाइका ने पुरुषों की चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। पेइचिंग में कल उसेन बोल्ट, असाफा पॉवेल, नेस्टा कार्टर और निकेल एशमीड की टीम ने 37 दशमवल तीन छह सैकेंड में दौड़ पूरी कर फाइनल जीता। इस स्पर्धा में चीन ने रजत और कनाडा ने कांस्य पदक जीता। बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धाएं पहले ही जीत चुके हैं।
Leave a Reply