भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने भी विमानों से हमला किया तो भारतीय वायु सेना की तत्परता से हमले में भारत का नुकसान नहीं हो सका।
पाकिस्तान वायुयानों का पीछा करते हुए भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान से हमला कर दिया। इसके पायलट और सह पायलट पाकिस्तान सीमा में गिर गए। पायलट की हालत गंभीर है जिसे लापता बताया जा रहा है। वहीं विमान में साथ गए विंग कमांड़र अभिनंदन को पाकिस्तान सेना ने कब्जे में ले लिया है।
राजनाथ की अगुवाई में बड़ी बैठक जारी
नई दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में इस समय नॉर्थ ब्लॉक में बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में NSA अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गाबा, रॉ चीफ, आईबी चीफ शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आपको बता दें कि बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद लगातार दूसरी दिन ये बड़ी बैठक चली।
Leave a Reply