भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह किसानों के लिये ब्याज में राहत देने के लिये एक नयी योजना पर कार्य कर रहा है।
Thursday, 16 April 2015 5:37 PM
admin
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह किसानों के लिये ब्याज में राहत देने के लिये एक नयी योजना पर कार्य कर रहा है। मुम्बई से आज जारी एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह सरकार के सुझावों के अनुसार इस योजना को अधिक असरदार बनाने के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। उसने बैंकों से कहा है कि वे 30 जून तक ब्याज में राहत वाली मौजूदा योजना को ही लागू रखें, क्योंकि नयी योजना को अंतिम रूप देने में कुछ समय लग सकता है। पिछले वित्त वर्ष में कुछ शर्तों के चलते प्रति किसान तीन लाख रूपये तक के फसल से जुडे छोटी अवधि के ऋणों की राशि पर बैंकों को ब्याज पर दो प्रतिशत की सब्सिडी दी गयी। इसके अलावा त्वरित रूप से ऋण चुकता करने वाले किसानों को तीन प्रतिशत की अतिरिक्त सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान था।
Leave a Reply