भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-0 से हराया।
Thursday, 13 August 2015 10:56 AM
admin
यूरोपीय दौरे पर गई भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने आज तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में स्पेन को 2-0 से हरा दिया। सेंट क्यूगेट डेल वालेस (Sant Cugat del Valles) में खेले गए मैच में भारत की तरफ से रमनदीप सिंह ने 17वें और आकाश दीप ने 33वें मिनट में गोल किया। पूर्व हॉकी ओलंपियन जफर इकबाल ने कहा कि स्पेन जैसी मजबूत टीम पर भारत की यह जीत उत्साहवर्धक है। भारत की जीत इसकी काफी इम्पोटेंस है क्योंकि स्पेन जो है वो एक अच्छी टीम कहलाई जाती है दुनिया की और यह जरूर हुआ कि पहला मैच हम लोगों ने हारा है मगर यह शोर करता है कि पोटेंशियल है इस टीम में और यह तैयारी है एक किस्म की हमारी ओलम्पिक गेम के लिए।
Leave a Reply