रियो ओलंपिक में पुरुष कुश्ती में 74 किलोग्राम वजन में भारतीय दावेदारी समाप्त हो गई है। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को ब्राजील की कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने डोपिंग की वजह से चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके पहले नाडा ने नरसिंह को डोपिंग के मामले में क्लीनचिट दे दी थी और इसके बाद ही वे भारतीय ओलंपिक दल में शामिल हुए थे।
सीएएस में चार घंटे की लंबी सुनवाई के बाद यह फैसला आया है। इससे भारतीय ओलंपिक दल में निराशा है क्योंकि आज ही नरसिंह यादव को मैदान में उतरना था। सीएएस के फैसले को लेकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दुख जताया है तो नरसिंह यादव की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें हस्तक्षेप की मांग की है जिससे उनके बेटे का कुश्ती का भविष्य सुरक्षित हो सके।
सीएएस की अदालत ने नरसिंह यादव के इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया कि उसके खाने या पीने में मिलावट की गई और उनके साथ साजिश हुई है। अदालत ने नरसिंह यादव द्वारा अपनी बात को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य पेश नहीं किया, इसलिए तर्क मान्य नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि नाडा नरसिंह यादव के इसी तर्क को आधार मानकर क्लीनचिट दी थी।
Leave a Reply