भारत ने रूस के सबसे बड़े वार्षिक अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक व्यापार मेले ‘इनोप्रॉम 2016’ में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। भारत ‘इनोप्रॉम 2016’ में भागीदार देश है। भारत ने 10 जुलाई, 2016 को ‘इनोप्रॉम 2016’ के उद्घाटन समारोह में विनिर्माण और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमण ने स्वागत भाषण दिया और इसके बाद भारत की ओर से सांस्कृतिक प्रदर्शनी आयोजित की गई। उद्घाटन समारोह के अन्य मुख्य अतिथियों में रूसी संघ के व्यापार एवं उद्योग मंत्री श्री डेनिस मंतुरोव और रूस के सर्व्डलोवस्क क्षेत्र के गवर्नर श्री एवजेनी कुइवाशेव भी शामिल थे।
इस अवसर पर श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘इनोप्रॉम 2016 में भागीदार देश होने पर हमें गर्व है। इनोप्रॉम 2016 में भाग ले रही भारतीय कंपनियां ‘ब्रांड इंडिया इंजीनियरिंग’ अभियान के तहत इंजीनियरिंग एवं नवाचार के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। भारत- रूस द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं। चाहे महंगा इंजीनियरिंग क्षेत्र हो अथवा विनिर्माण, भारत गुणवत्ता, विश्वसनीयता और टिकाऊपन का पर्याय बनने की दिशा में अग्रसर हो गया है।’
श्रीमती निर्माला सीतारमण ने रूस के व्यापार एवं उद्योग मंत्री श्री डेनिस मंतुरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की और भारत-रूस औद्योगिक एवं व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए विभिन्न बारीकियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने भारत-रूस व्यावसायिक फोरम की बैठक में भी हिस्सा लिया जहां उन्होंने भारत और रूस के व्यवसायियों के बीच मजबूत रिश्तों पर विशेष जोर दिया। भारत-रूस व्यावसायिक फोरम की बैठक के फलस्वरूप विभिन्न भारतीय एवं वैश्विक कंपनियों के बीच व्यावसायिक संघ बनने की आशा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और रूस व भारत के व्यावसायिक समुदाय के विभिन्न अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों की मौजूदगी में श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं श्री डेनिस मंतुरोव द्वारा 11 जुलाई, 2016 को भारतीय पवेलियन का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
व्यापार मेले में आयोजित की गई भारतीय प्रदर्शनी लगभग 3,600 वर्ग मीटर क्षेत्र को कवर करती है। तकनीकी एवं इंजीनियरिंग व्यापार मेले में 110 कंपनियां (100 से भी ज्यादा मंडपों में फैली हुईं) भाग ले रही हैं, जिनमें भारी उद्योग विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत फोर्ज, सन ग्रुप, एनटीपीसी, एनएचपीसी और एस डिजाइनर्स भी शामिल हैं।
Leave a Reply