उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा और हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित प्रदेश बंद सफल बताया जा रहा है। रायपुर से लेकर अन्य जिलों में व्यापार व्यवसाय और परिवहन के साधन बंद रखे गए। कई स्कूल संचालकों ने अपनी ओर से ही संस्थानों को बंद करने का फैसला किया और अभिभावकों को एसएमएस के जरिये बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की सूचनाएं प्रसारित की गईं।
दोपहर तक प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बंद रहने के दावे किए गए। गौरतलब है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की पिछले दिनों उनके नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आतंक फैलाने की कोशिश की थी। इस मामले में एनआईए जांच कर रही है और इसमें पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है।
Leave a Reply