मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने वाले मोदी सरकार के मंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके साथियों को लेकर एकबार फिर भाजपा के एक और नेता ने अभद्र टिप्पणी की है। इस बार पूर्व विधायक शाजापुर ने यह कृत्य किया है जो अब सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िये रिपोर्ट।
तीन साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए कांग्रेस के करीब 28 तत्कालीन विधायक और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भाजपा में तरह-तरह की टिप्पणियां की जाती रही हैं और अभी भी ये टिप्पणियां जारी हैं। पिछले दिनों शाजापुर के पूर्व विधायक और पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण भीमावद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो सिंधिया की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहा है। अब इस टिप्पणी को कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं।
पहले भी विभीषण जैसी संज्ञा दी गई
सिंधिया और उनके साथ भाजपा ज्वाइन कर चुके नेताओं को इसके पहले उनके सामने ही मंच से विभीषण जैसी संज्ञा दी जा चुकी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव तक ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं। अब भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भीमावद की इस टिप्पणी को कांग्रेसजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर नया विवाद खड़ा करने की कोशिश की है।
Leave a Reply