राजनीति के आज के दौर में विरोधी दलों के नेता बहुत कम एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। चुनाव के मौसम में तो नेता बदजुबान हो जाते हैं और कुछ का कुछ बोलकर अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करते हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए भाजपा में शायद ही कोई नेता होगा तो उनकी प्रशंसा करता हो, लेकिन पुणे में एक मंच पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने तारीफों के पुल बांधे तो लोगों ने उस वीडियो को जमकर शेयर किया है।
पुणे में एक प्राध्यापक रामकृष्ण मोरे के जीवन पर एक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पिंपरी चिंचवड़ में था। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिग्विजय सिंह दोनों अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे कितना पैदल चल सकते हैं, यह आश्चर्य है। गडकरी ने कहा कि उनकी तो हिम्मत नहीं की इतना लंबा पैदल चल सकूं जबकि मैं आपसे छोटा हूं। उन्होंने भाषण में पैदल चलने वालों के लिए नये विचार की बात कही और कहा कि 12000 करोड़ का पालखी मार्ग बनाया जा रहा है तो उसमें दो टाइल्स के बीच घास लगाने का सोचा है। इससे पैदल चलने वालों को गर्मी का अहसास नहीं हो।
Leave a Reply