मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद अपने 57 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी जिसमें सभी विधायक शामिल हैं। इस तरह भाजपा ने अब तक 136 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस चौथी सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के 24 साथियों को भी टिकट मिल गया है। दो विधायकों के आपस में विधानसभा क्षेत्र बदले गए हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर में मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित की थीं और इन तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने शाम को विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में भाजपा ने जयसिंह नगर और जैतपुर की दो विधानसभा सीटों के विधायकों के टिकट आपस में बदल दिए हैं। जयसिंहनगर से अभी जयसिंह मरावी विधायक हैं जिन्हें जैतपुर में प्रत्याशी बनाया गया है तो जैतपुर की विधायक मनीषा सिंह को जयसिंह नगर विधानसभा सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
सीएम फिर बुदनी से मैदान में भाजपा की चौथी सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टिकट भी घोषित किया गया है और उन्हें बुदनी से ही फिर प्रत्याशी बनाया गया है। उनके मंत्रिमंडल के 24 मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है जिनमें गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, विजय शाह, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, कमल पटेल, बिसाहूलाल सिंह, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, विश्वास सारंग, अरविंद सिंह भदौरिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, डॉ. प्रभूराम चौधरी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, मीना सिंह, रामकिशोर कांवरे, मोहन यादव, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, प्रेमसिंह पटेल, भारत सिंह कुशवाहा और राहुल सिंह लोधी शामिल हैं।
67 विधायकों के टिकट पर मंथन भाजपा में अब 94 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी का चयन शेष बचा है जिनमें से 70 पर मौजूदा विधायक हैं। मौजूदा 70 विधायकों में से आकाश विजयवर्गीय, जालम सिंह पटेल के परिवार से एक-एक सदस्य को टिकट मिल गया है तो उन्हें अब टिकट मिलने की संभावना बहुत कम है तो सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर पहले ही सांसद रीती पाठक और नारायण त्रिपाठी की जगह श्रीकांत चतुर्वेदी को दिया जा चुका है। इस तरह 66 विधायकों के टिकट पर विचार किए जाने की संभावना है। टिकट काटे जाने के बाद केदार शुक्ला और नारायण त्रिपाठी दोनों ने ही बागी तेवर अपनाए हुए हैं।
सिंधिया समर्थक मंत्रियों को भी टिकट 57 विधायकों को टिकट देते हुुए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है। जिन सिंधिया समर्थक मंत्रियों को टिकट दिया गया है उनमें तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युमनसिंह तोमर, डॉ. प्रभूराम चौधरी और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन की यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण अवसर दोनों देशों के बीच सहयोग के नए आयाम स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. - 04/12/2025
मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिव्यांगजनों के रोजगार, कौशल विकास एवं कलात्मक अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज Atypical Advantage के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक् - 04/12/2025
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत ने कहा है कि विधिक सहायता प्रदान करने वाली संस्था एवं विधिक सहायता प्राप्त करने वाले नागरिकों के मध्य पैरा लीगल वॉलंटियर्स सेतु का कार्य करते हैं। उ - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स में शुक्रवार 5 दिसम्बर को शाम 4 बजे राष्ट्रीय बालरंग समारोह का समापन होगा। समापन समारोह म - 04/12/2025
Leave a Reply