मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के मामले में भाजपा ने बाजी मारते हुए 39 प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर दी है। इसमें भोपाल की दो हारी हुई सीटों भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा और भोपाल मध्य के लिए ध्रुवनारायण सिंह के नाम घोषित किए गए हैं। सूची में कांग्रेस से 2020 में भाजपा में आए नेताओं में अंदल सिंह कंसाना का एकमात्र नाम अभी है। पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव का अभी कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है लेकिन भाजपा ने प्रत्याशी चयन के तहत पहली सूची जारी भी कर दी है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 घोषित प्रत्याशियों में वे सीटें हैं जहां से भाजपा को हार मिली थी। पहली सूची में सबलगढ़ से सरला विजेंद्र राव, सुमावली से अंदल सिंह कंसाना, गोहद से लालसिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चांचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवाल, पुष्पराजगढ़ से हीरासिंह श्याम, बड़वारा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व से अंचल सिंह सोनकर, शाहपुरा से ओमप्रकाश ध्रुर्वे, बिछिया से डॉ. विजय आनंद मरावी, बैहर से भगत सिंह नेताम, लांची से राजकुमार कर्राये, बरघाट से कमल मर्स्कोले, गोटेगांव से महेश नागेश, सौंसर से नानाभाऊ मोहोड़, पांढुर्णा से प्रकाश उइके, मुल्ताई से चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा, भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह, सोनकच्छ से राजेश सोनकर, महेश्वर से राजकुमार मेव, कसरावद से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, झाबुआ से भानू भूरिया, पेटलावद से निर्मला भूरिया, कुक्षी से जयदीप पटेल, धरमपुरी से कालू सिंह ठाकुर, राऊ से मधु वर्मा, तराना से ताराचंद गोयल, घटिया से सतीश मालवीय के नाम हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आष्टा में जी-न्यूज संवाददाता श्री प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना को संज्ञान लेते हुये, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश डीजीप - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर, केवल एक योजना नहीं किसानों के प्रति सरकार का श्रद्धाभाव है। भावांतर की राशि किसानों के अधिकार की राशि है। यह राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजापुर में जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडेय एवं उनके परिवार द्वारा विकसित किए गए स्मृति कुंज में स्थापित म - 28/12/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 129वें संस्करण को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर जिले के शिप्रा में श्रवण किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानम - 28/12/2025
Leave a Reply