भाजपा के मंत्री-नेता इन दिनों महाकौशल में घर-द्वार छोड़कर दिन-रात यात्रा कर रहे हैं। बालाघाट से रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के गुरुवार को शुरू होने के साथ चुनावी शंखनाद के बाद मंत्री हो या नेता या कार्यकर्ता इसमें घर-द्वार छोड़कर गांव-कस्बे में डेरा डाल रहे हैं। वन मंत्री विजय शाह व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई की गुरुवार की रात का एक वीडियो-फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें कैसे उन्होंने रात गुजारी व कैसे शुरू हुई सुबह।
गौरव यात्रा में दमोह से निकले वन मंत्री विजय शाह जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई भी यात्रा में उनके साथ हो गए। दोनों नेताओं ने रात को एक गांव में रात्रि को भोजन के करने के बाद वहीं विश्राम किया और सुबह फ्रेश भी वहीं हुए। उल्लेखनीय है कि रानी दुर्गावती गौरव यात्रा 26 जून को शहडोल पहुंचेगी और वहां 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है।
Leave a Reply