भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का आज इंदौर में निधन हो गया। उन्हें दोपहर में राबर्ट नर्सिंग होम में हार्टअटैक के बाद भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वे हाल ही में गुजरात चुनाव को लेकर वहां गए थे और प्रदेश के कई नेताओं को उन चुनावों के लिए जिम्मेदारियां दी गईं थीं जिनमें वे भी शामिल थे।
उमेश शर्मा विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा की सक्रिय राजनीति करते हुए भाजपा की प्रदेश टीम में आए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रॉबर्ट नर्सिंग होम में बीजेपी के प्रवक्ता स्वर्गीय उमेश शर्मा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की ।
Leave a Reply