भाजपा की दूसरी सूची में बड़े नेता तोमर, प्रहलाद, विजयवर्गीय, CM की कुर्सी पर शिवराज को संकट
Monday, 25 September 2023 10:21 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक महीने बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित सांसद शामिल हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दो लोगों के टिकट काटे गए हैं तो चार समर्थकों को टिकट भी दिए गए हैं। प्रत्याशियों की सूची में जो बड़े नाम हैं, उससे भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री कुर्सी की दावेदारी बढ़ जाएगी और शिवराज सिंह चौहान का पांचवीं बार सीएम बनने का रास्ता मुश्किल भरा हो जाएगा। पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही अपने 78 प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी कर दी हैं। पहली सूची में जिस तरह हारी सीटों पर नामों को तय किया गया था, उसी तरह दूसरी सूची में भी वे सीटें ही हैं। इस सूची में कई ऐसे बड़े नाम हैं जिनकी वजह से 2023 में भाजपा की पांचवीं बार सरकार की स्थिति में मुख्यमंत्री को लेकर घमासान की स्थिति बन सकती है। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते नाम सीएम कुर्सी के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहेंगे क्योंकि आदिवासियों को प्रभावित करने के लिए कुलस्ते को भाजपा नेतृत्व कुर्सी पर बैठा सकता है तो ओबीसी के नाम प्रहलाद पटेल सीएम बनाए जा सकते हैं। मगर वरिष्ठता क्रम का ध्यान में रखा गया तो तोमर व विजयवर्गीय के नाम होंगे। वैसे केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ही होने की संभावना रहेगी क्योंकि वे मोदी सरकार में अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त मंत्रियों में गिने जाते हैं। सिंधिया को नफा भी नुकसान भी चौंकाने वाली बात यह है कि सूची में सिंधिया समर्थक गिर्राज दंडोतिया का दिमनी से टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिया गया है तो करैरा से दूसरे समर्थक जसवंत जाटव को टिकट नहीं मिल सका है। उनकी जगह रमेश खटीक को प्रत्याशी बनाया है। मगर सिंधिया की सबसे ज्यादा विश्वस्त इमरती देवी को डबरा से टिकट दे दिया गया है जबकि वे उपचुनाव हार गईं थीं। इमरती देवी के स्टाफ की भूमिका निभाते रहे सिंधिया समर्थक मोहन सिंह राठौर को भी भाजपा ने भितरवार से टिकट दे दिया है। सिंधिया खेमे के ही माने जाने वाले रघुराज कंसाना व हरेंद्र सिंह बना बंटी को भी टिकट मिल गया है। यह बनाए गए प्रत्याशी श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर, भितरवार से मोहन सिंह राठौर, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू, डबरा से इमरती देवी, सेवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा से रमेश खटीक, राघौगढ़ से हिरेंद्र सिंह बना बंटी, देवरी बृजबिहारी पटेरिया, राजनगर से अरविंद पटेरिया, सतना से गणेश सिंह, मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, सीधी से रीती पाठक, सिंहावल से विश्वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, डिंडौरी से पंकज टेकाम, निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते, कंटगी से गौरव पारधी, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल, गाडरवारा से उदयप्रताप सिंह, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया से ज्योति डेहरिया, घोड़ाडोंगरी से गंगाबाई उइके, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी, आगर मधु गेहलोत, शाजापुर से अरुण भीमावत, भीकनगांव से नंदा ब्राह्मणे, राजपुर से अंतर सिंह पटेल, पानसेमल से श्याम बर्डे, थांदला से कल सिंह भंवर, गंधवानी से सरदार सिंह मेड़ा, देपालपुर से मनोज पटेल, इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय, नागदा खाचरौद से तेजबहादुर सिंह और सैलाना से संगीता चारेल को टिकट दिया गया है।
देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए आत्मविश्वास, नई ऊर्जा और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका है। प्रदेश, प्रकृति की अनुपम सुंदरता, समृद - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 दावोस के दूसरे दिन विभिन्न उद्योगपतियों से चर्चाओं का दौर जारी रहा। इस कड़ी में मंगलवार को मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने एवरस्टोन समूह के प्र - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दूसरे दिन दावोस में मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ एवं हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स श - 20/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक पंड्या के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री पंड्या ने विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनल्स में - 20/01/2026
Leave a Reply