भाजपा का संकल्प पत्र कांग्रेस के संकल्प पत्र की नकल:

पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा एवं मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा कभी संकल्प पत्र नहीं लाया जाता था लेकिन कांग्रेस का संकल्प पत्र देखकर नकल करते हुए संकल्प पत्र लाया गया। भाजपा सरकार और नगर निगमों में भाजपा परिषद होने के कारण कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया। रहवासियों को स्वयं पानी निकालना पड़ा। सड़कें बह गई। सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। भाजपा के जो नेता नाव चलाते थे पानी में अभी इसलिए नहीं निकल रहे हैं कि उनकी पोल खुल जाएगी।

मप्र कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में नेताओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल को ग्रीन सिटी बनाने का वायदा पहले भी किया था और फिर से कर रहे हैं जबकि राजधानी भोपाल में पिछले 17 सालों केरवा डैम से कलियासोत डैम के बीच में 280 एकड़ जंगल उजाड़ा गया है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर 5लाख से ज्यादा पेड़ काटे गए. पेड़ काटकर जमीनों को महंगे दामों पर बेच दिया गया
भोपाल शहर में 5-5 पानी के स्त्रोत हैं उसके बाद भी 6-6, 7-7 दिन तक भोपाल में पानी की कटौती की गई
नगरो में फ्री वाई फाई लाइब्रेरी का जुमला फेंक रहे है पूर्व में भोपाल को वाईफाई सिटी बनाने का वादा किया था इसका कहीं कोई अता पता नहीं है.
भाजपा डॉग केयर सेंटर बनाने का झांसा दे रही है जबकि सभी बड़े शहरों में आवारा कुत्तों की समस्या एक बड़ी विपदा बन गई है अनेकों दुर्घटना हुई है कई बार बच्चों की मौत तक हुई है आजतक सरकार द्वारा कभी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया
मध्यप्रदेश में कर्जा लेकर वेतन बांटने वाली और कर्जे की किस्ते भरने के लिए फिर से कर्जा लेने वाली सरकार नगरीय क्षेत्रों में 50 हजार करोड़ के निवेश का झूठ परोस रही है
शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक मास्टर प्लान होता है 17 सालों की भाजपा सरकार में भोपाल का मास्टर प्लान तक नहीं बन पाया कांग्रेस सरकार में मास्टर प्लान तैयार हो गया था भाजपा सरकार आते ही रूक गया
15 सालों तक मेट्रो प्रोजेक्ट कागजों में चलता रहा कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार ने भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट धरातल पर चालू किया भाजपा सरकार बनने के बाद मेट्रो का काम भी धीमा पड़ गया जबकि 2023 में प्रथम चरण पूरा हो जाना था

इंदौर में सेवाओं के हाल भी बदहाल है
सड़क – इंदौर में अधिकांश सड़कें जन सहयोग से बनी है एक दशक में सीमेंट की सड़कों पर डामर के थिकड़े लगाना पड़ रहे हैं  इंदौर में 1505 करोड़ के बदले 3000 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके हैं उसके बाद भी सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी हुई है इंच भी पानी गिर जाए तो शहर डूबने लगता है सभी तरह की सेवाओं के नाम पर निगम एवं निजी क्षेत्रों के बिल्डर द्वारा भारी पैसा वसूला जाता है फिर भी सेवाएं नहीं मिल पा रही है आधे इंदौर शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जाती है
  सभी नगरो में कचरा कर, प्रॉपर्टी टैक्स एवं जल कर में अलग-अलग तरीकों से बढ़ोतरी की गई.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा काटजू अस्पताल में 6 करोड से प्रसूता एवं बच्चों का वार्ड बनाया गया है लेकिन भाजपा सरकार द्वारा जेपी अस्पताल से वार्ड शिफ्ट किया जा रहा है हमारी मांग ली कि काटजू में अलग से वार्ड रखा जाए एवं जेपी अस्पताल का वार्ड यथावत रखा जाए.
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से पहले जनता कोरोना काल में जिस तरह मौत का तांडव मचा हुआ था ऑक्सीजन के बिना अपनों की जान जा रही थी अस्पतालों में विस्तार नहीं ,दवाइयों की कमी, रेमडीसीविर की चोरी नकली रेमडीसीविर यह भी याद करेगी और भाजपा को उस अत्याचार का जवाब देगी
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता सुश्री अपराजिता पांडे भी उपस्थित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today