-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बड़वानी आंखफोड़ाकांड में पीड़ितों को आजीवन पेंशन का ऐलान
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बड़वानी आंखफोड़ाकांड का स्थगन प्रस्ताव आया जिस पर विधायकों ने बिना भोजनावकाश के लंबी चर्चा की। कांग्रेस ने जहां इस मामले में सदन के अंदर ही नहीं बाहर भी सरकार को घेरा तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पीड़ितों को आजीवन पेंशन देने का ऐलान किया। साथ ही अपर सचिव वित्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति भी इस घटना की जांच के लिए बनाने की घोषणा की।
बड़वानी आंखफोड़ाकांड आज विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह छाया रहा। बाहर जहां युवा कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष कुनाल चौधरी, विधायक जीतू पटवारी ने आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान चौधरी सहित करीब आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।
विधानसभा के अंदर भी जीतू पटवारी आंखों पर पट्टी बांधकर लाठी के सहारे पहुंचे। इस बीच सदन में इस मामले में स्थगन प्रस्ताव लाया गया जिस दोनों पक्ष चर्चा के राजी हो गए। कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग की दवा खरीदी में घोटाले के आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्म मिश्रा के इस्तीफे की मांग की तो सरकार की ओर से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया। विपक्ष ने इस मामले में मुख्यमंत्री से जवाब देने की मांग की तो सीएम ने चर्चा का उत्तर देते हुए पीड़ितों को आजीवन पांच-पांच हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान कर दिया। इसके बाद सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।




Leave a Reply