योग गुरू बाबा रामदेव के बयान कि जब ब्राह्मण शुद्र के चरणों में झुकता रहेगा तब देश आगे बढ़ेता रहेगा, पर बवाल मच गया है। भोपाल में अखिल भारतीय ह्मण समाज के लोगों ने बोर्ड ऑफिस चौराहा पर रामदेव बाबा का पुतला दहन किया। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
जाए।
गौरतलब है कि योग गुरू बाबा रामदेव की मैगी पर कुछ समय पहले विवाद हुआ था और अब उनके जीवन पर आधारित सीरियल पर भी विवाद खड़ा हो रहा है। रामदेव बाबा ने एक कार्यक्रम में ब्राह्मण द्वारा शुद्र के साथ कैसा व्यवहार किया जाए पर टिप्पणी की तो ब्राह्मण समाज में खलबली मच गई है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्य़क्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने रामदेव बाबा की ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन रामदेव बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इस मांग के समर्थन में राजधानी भोपाल में सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। ब्राह्मण समाज के लिए बोर्ड ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए रामदेव बाबा के पुतले का दहन किया।
Leave a Reply