-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
बैतूल के कुटंगा में सागौन की अवैध कटाई, सीसीएफ की छापे में 10 घरों में मिली लकड़ी

मध्य प्रदेश के वन विभाग के मैदानी अमले पर सवाल खड़ा करने वाला एक ताजा उदाहरण बैतूल में सागौन की अवैध कटाई का सामने आया है। यहां कुटंगा गांव के 10 परिवार वालों ने अवैध रूप से काटकर 109 नग सागौन की लकड़ी घर में छिपाई ली थी जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सीसीएफ ने सर्च वारंट लिया लेकिन क्षेत्र के डीएफओ को इस कार्रवाई से उस समय तक दूर रखा गया जब कार्रवाई पूरी नहीं हो गई।
बताया जाता है कि शनिवार-रविवार की रात बैतूल पश्चिम वन मंडल के चिंचौली रेंज में सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले ने एक सर्च को अंजाम दिया। इसमें 20 घरों की तलाशी के लिए सर्च वारंट लेकर सीसीएफ उड़नदस्ते, मोहदा, तावड़ी और वन विद्यालय के कर्मचारियों की सहायता से दबिश दी गई। सर्च के दौरान दस घरों में सागौन की लकड़ी के ढेर मिले। करीब 2.545 घन मीटर अवैध सागौन को 109 नगों में काटकर रखा गया था और लगभग हरेक घर में यह सागौन मिला। दबिश के दौरान कुछ परिवारों के सदस्य घर से भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है।
सर्च से दूर रखे गए डीएफओ
पश्चिम वन मण्डल की चिचोली रेंज में छापामार कार्रवाई के बारे में क्षेत्र के डीएफओ वरुण यादव को भनक तक नहीं लगने दी गई और कार्रवाई पूरी होने के बाद डीएफओ यादव सूचना मिलने पर वहां पहुंचे। उनके सर्च में शामिल नहीं होने पर इस तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि सीसीएफ द्वारा सर्च को लीड करने के कारण डीएफओ ने दूरी बनाई तो दूसरा यह कारण बताया जा रहा है कि डीएफओ को अपने क्षेत्र में वन माफिया की गतिविधियों की जानकारी नहीं होने के मामले में घेरा जा सके। मगर इतने बड़े सर्च ऑपरेशन के बाद भी मात्र ढाई घनमीटर लकड़ी मिलने से सीसीएफ के एक्शन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस कार्रवाई को लेकर सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले का कहना है कि अगर अवैध कटाई में कोई वनकर्मी शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply