सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) जोनल मेम्बर एके श्रीवास्तव 6 जुलाई को दो दिन के लिए भोपाल आ रहे हैं। वह यहां एमपी-सीजी, गुजरात, राजस्थान की जोनल काफ्रेंस रखी गई है, जिसमें प्रिसिपल चीफ कमिश्नर, चीफ कमिश्नर, डीजी, जीआई इन्वेस्टिगेशन और प्रिसिपल कमिश्नर मौजूद रहेंगे।
कानफेंस के दौरान नोटबंदी, बेनामी प्रापर्टी के मामलों पर लिए गए ऐक्शन और उस पर की गई छानवीन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा नोटबंदी के दौरान लाखों लोगों द्वारा किए गए बड़े बैंक ट्रांजेक्शनों पर उठाए गए कदम और उसके परिणामों को भी मेम्बर द्वारा कमिश्नरों के समक्ष रखा जाएगा। अधिकारियों के समक्ष इस बात की जानकारी रखी जाएगी कि जो सूचनाएं भेजी गई थी, उसके अनुसार विभिन्न जोनों में इसके क्या परिणाम आएं हैं। टैक्स कलेक्शन पर उसका क्या असर हुए है। निमानिटाइजेशन के बाद जिल लोगों को आन लाइन नोटिस जारी किए गए थे, उनमें से कितने लोगों ने जवाब दिया है और कितने लोगों ने टैक्स पे किया है। बेनामी प्रापर्टी विंग में विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से कितनी सूचीनाएं भेजी गई। इन्वेस्टिगेशन विंग ने बेनामी प्रापर्टी बिंग में कितने केस रेफर किए गए और उसकी जांच कहां तक पहुंची और उसके परिणाम क्या हैं। इसके अलावा नए साल के टैक्स कलेक्शन के स्टेटजी के संबंध में भी चर्चा की जाएगी, क्योंकि एमपी-सीजी सहित कई कमिश्नरेट में टार्गेट रिवाइज किया गया था।
Leave a Reply