-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
बुरहानपुर में बच्चा मम्मी की शिकायत लेकर पहुंचा पुलिस चौकी, गृह मंत्री ने यह किया वादा

कुछ भी गलत करने वाले को पुलिस पकड़ कर जेल में डाल देती है। माता-पिता की इस बात को तीन साल के एक बच्चे को याद रही औऱ जब उसकी मां ने उससे चॉकलेट छिपा देती है तो वह पुलिस चौकी पहुंच गया। बच्चे ने मौजूद एक महिला पुलिस अधिकारी को मम्मी की शिकायत की और उन्हें जेल में डालने को कहा। इस बच्चे से बाद में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बात की और दो वादे किए। पढ़िये वादे क्या थे।
मामला बुरहानपुर जिले का है। सोमवार को जिले देड़तलाई पुलिस चौकी पर पास में ही रहने वाले एक परिवार का तीन साल का बच्चा पहुंचा। वहां एक महिला पुलिस अधिकारी मौजूद थी तो उन्हें बच्चे ने अपनी की शिकायत की। उसने कहा कि मम्मी चॉकलेट छिपा देती हैं, उन्हें आप जेल में डाल दो। महिला पुलिस अधिकारी ने बच्चे को समझाने के लिए कागज-पेन लिया और उसकी शिकायत लिखने का स्वांग किया। इससे बच्चे को संतुष्टि हुई। बताते हैं कि बच्चे को उसके माता-पिता अक्सर बताया करते थे कि अगर कुछ गलत करते हैं तो पुलिस जेल में डाल देती है। बच्चे को वह बात याद रही और उसने मां की चॉकलेट छीनने की बात गलत समझकर पुलिस में शिकायत कर जेल में डालने का सोचा।
गृह मंत्री ने आज बच्चे के अभिभावकों से बात की
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुरहानपुर के इस तीन साल के बच्चे की पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत करने की बात को गंभीरता से लिया और मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बच्चे के अभिभावकों व बच्चे से बात की। बच्चे से गृह मंत्री ने पूछा कि पुलिस चौकी गए थे तो क्यों गए थे। उसने मां द्वारा चॉकलेट छीन लेने की बात कही औऱ फिर अभिभावकों ने गृह मंत्री को बताया कि अब वह साइकल की जिद्द कर रहा है। मंत्रीजी ने बच्चे से बात की और कहा कि उसे चॉकलेट और साइकल दोनों मिल जाएंगे फिर दीपावली अच्छे से मनाना।
Leave a Reply