मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर में जाकर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में जंगल की कटाई पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने संकेतों में मौजूद अफसरों को यह हिदायत दे दी कि जंगल के अतिक्रमणकारियों को सख्ती से निपटें। आईए क्या कहा सीएम चौहान ने आपको बताएं।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर-खंडवा में कुछ समय से जंगल में अतिक्रमणकारियों का आतंक है और वे वनकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं, उनके साथियों को छुड़ाकर ले जा रहे हैं। गोफन और तीरकमान से हमला कर अतिक्रमणकारियों द्वारा जंगल की कटाई कर कब्जे किए जा रहे हैं लेकिन वन विभाग का अमला डंडों के सहारे जंगल को उनसे बचाने में अब असहाय साबित हो रहा है। इन वनकर्मियों की गतिविधियों पर कंट्रोल करने में वन विभाग को जिला प्रशासन और पुलिस का कथित रूप से सहयोग नहीं मिलने की बात कही जा रही है।
सीएम ने मंच से जंगल काटने पर सख्ती करने के संकेत दिए
सीएम चौहान आज बुरहानपुर में पिछड़ा वर्ग के पोस्ट्र मैट्रिक छात्रवृत्ति कार्यक्रम में शामिल होने हुंचे तो उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेसा कानून के प्रावधानों को बताते जंगल की कटाई पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जंगल की कटाई एक अपराध है। सरकार की कोशिश की रही है कि हिंसा नहीं हो लेकिन हर हालत में जंगल को बचाना है। जंगल कटाई को रोकना है।
अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटने की संभावना
मंच से सीएम ने जंगल बचाने की रणनीति के बारे में कहा कि इस पर भी चर्चा की जाएगी। मंच से सीएम के इस तरह के संकेतों से स्थानीय प्रशासन के सख्त तेवर अब जल्द ही दिखाई दे सकते हैं। गौरतलब है कि बुरहानपुर में पुलिस से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने को लेकर कई तरह की चर्चा है और डीएफओ ने एक पत्र लिखकर अपराधियों के वनों की कटाई में शामिल होने कब्जा कराने की बात लिखी भी थी। जब सीएम मंच से जंगल कटाई पर चिंता व्यक्त कर रहे थे तब पुलिस के आला अफसर भी मंच पर मौजूद थे।
Leave a Reply