-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
बीना स्टेशन के सोलर प्लांट को जीएम ने दिया 15 हजार का इनाम

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने आज भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीना-भोपाल रेल खंड का निरीक्षण किया। बीना स्टेशन के सोलर प्लांट को भी जीएम ने देखा और प्लांट के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने 15 हजार रुपए का ग्रुप अवार्ड देने की घोषणा की। साथ ही सहायक विद्युत अभियंता बीना को दो हजार व पीडब्ल्यूआई उत्तर विदिशा को पांच हजार रुपए का भी इनाम दिया।
पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय सहित मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बीना स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक नें स्टेशन परिक्षेत्र का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही सम्बन्धितअधिकारियों को दिए।
गुप्ता ने लॉबी का निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक नें कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया। लॉबी में उपस्थित कर्मीदल से रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की और निर्धारित मानकों को परखा तथा उनसे वार्ता कर सुरक्षा एवं संरक्षा नियमों के सम्बंध में पूछताछ की एवं उनके संरक्षा ज्ञान से संतुष्ट नजर आए। टीएसएस (ट्रैक्शन सब स्टेशन) का निरीक्षण कर संरक्षा मानकों को जांचा। बीना से भोपाल वापसी के दौरान महाप्रबंधक नें कल्हार-बरेठ के मध्य स्थित क्योटन ब्रिज का निरीक्षण कर ब्रिज की क्षमता को परखा और बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
विदिशा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण
विदिशा स्टेशन पहुँचकर महाप्रबंधक नें सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। रेल संरक्षा की दृष्टि से स्टेशन में गाड़ी संचालन की कार्य प्रणाली एवं कांटों (पॉइंट्स) का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से वार्ता कर ट्रेन संचालन एवं संरक्षा से जुड़े ज्ञान को परखा एवं समझाईश दी। तत्पश्चात टॉवर वैगन से विदिशा-सांची के मध्य 1.4 डिग्री कर्व (गोलाई) क्रमांक-59 का संरक्षा निरीक्षण किया। इसके उपरांत विदिशा-सांची के मध्य ओ.एच.ई. (ऊपरी उपस्कर) के न्यूट्रल सेक्शन एवं टॉवर वैगन द्वारा ओएचई की मरम्मत के दौरान किये जाने वाले कार्यों एवं सभी संरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का जायजा लिया।
बीना-भोपाल के मध्य विंडो निरीक्षण
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक गुप्ता ने बीना-भोपाल रेल खण्ड का निरीक्षण के दौरान बीना-भोपाल के मध्य विंडो (खिड़की) निरीक्षण कर इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओ.एच.ई., सम्बद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली की कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा आज के निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (उत्तर) गौरव मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (सिग्नल) राव अभिषेक सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) दिलीप कुमार मीना, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply