पुलिस की नई डायल 100 सेवा में आईं नई वाहनों को पुलिस कर्मचारी हवाई जहाज की तरह चला रहे हैं जिसका आज बैरागढ़ में यह नतीजा रहा कि दो युवतियों को पुलिस वैन टक्कर मारती हुई चली गई। कुछ दूरी पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
बैरागढ़ की सलोनी कुमार और विनीता लालचंदानी नामक युवतियां अपनी स्कूटर पर जा रही थीं। वे संत हिरदाराम आश्रम के सामने बीआरटीएस कॉरीडोर को क्रास कर रही थीं कि कॉरीडोर में आ रही पुलिस की नई डायल 100 की वाहन के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। इससे दोनों युवतियां दूर जाकर फिंका गईं और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले डायल 100 की गाड़ी को सुरक्षित रूप से थाने पहुंचाया और लोगों को शांत किया। दोनों युवतियों को गंभीर चोट आई है।
Leave a Reply