बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल मतदान होगा। इसके मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। इस चरण में पटना, सारण, वैशाली, नालंदा, भोजपुर और बक्सर जिलों के 50 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे।
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक लाख दस हजार से अधिक केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। मोटर बोट पर सुरक्षाबल के जवान नदियों में गश्त करेंगे। दियारा के इलाकों में भी घुड़सवार दस्ते को तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पांच हैलीकाप्टरों से हवाई निगरानी की जायेगी। इसके अलावा दुर्गम इलाकों में ड्रोन की मदद ली जायेगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक एयर एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है।
40 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक जबकि दस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होगा। ये क्षेत्र हैं- तारैया, अमनौर, वैशाली, राघोपुर, पाटेपुर, इस्लामपुर, मसौरी, पालीगंज, अगियाओं और तरारी। इस चरण में एक करोड़, 45 लाख से अधिक मतदाता 808 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 71 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान के लिए 14 हजार, 170 केन्द्र बनाये गये हैं।
Leave a Reply