-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
बिशप पीसी और परिजनों के 128 बैंक खाते, जानिये ईओडब्ल्यू की जांच में और क्या मिला

द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप प्रेमचंद सिंह की आज विदेश से लौटने पर गिरफ्तारी हो गई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की जांच में बिशप के करोड़ों की गड़बड़ी के राज खुलने वाले हैं तो उसने इस तरह गड़बड़ी करके कमाई राशि को अपने-अपने परिजनों के एक-दो या दस-बारह नहीं बल्कि 128 बैंक खातों में ठिकाने लगाया था।
बिशप प्रेमचंद सिंह के यहां ईओडब्ल्यू के छापे के बाद मिली नकद राशि, विदेशी मुद्रा के अलावा अब उसके बैंक खातों की जांच-पड़ताल की जा रही है। पता चला है कि ईओडब्ल्यू के हाथ बिशप प्रेमचंद और उसके परिजनों के नामों के 128 बैंक खातों का रिकॉर्ड भी हाथ लग गया है। वैसे तो पूरे मामले में ईओडब्ल्यू को 174 बैंक खातों की जानकारी मिली है जिनमें से 46 बैंक खाते शैक्षणिक संस्थाओं के हैं। बिशप के दस फिक्सड एकाउंट भी हैं जिनमें लाख-दस लाख नहीं बल्कि दो करोड़ दो लाख 95 हजार रुपए से ज्यादा की राशि जमा है।
भारत की धरती पर कदम रखते ही ईओडब्ल्यू के रडार पर आया
आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) को बिशप पीसी सिंह के यहां छापे के बाद उसके भारत आने का इंतजार था। ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा व एडीजी मोहम्मद शाहिद अबसार ने देश की तमाम एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर बिशप पीसी सिंह की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर ली थी। बिशप पीसी जैसे ही विदेश से नईदिल्ली में उतरा और बंगलुरू होते हुए नागपुर पहुंचा तो सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया और ईओडब्ल्यू ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद उससे पूछताछ हुई और शाम को जबलपुर कोर्ट में पेश कर दिया गया। प्रकरण में विवेचना कर रही उप निरीक्षक विशाखा तिवारी ने बताया कि न्यायालय में पेश किए गए बिशप पीसी सिंह को चार दिन के पुलिस रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया गया है। उससे विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply