बिलासपुर मंडल में ट्रैक पर काम चलने से तीन गाड़ियां निरस्त

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंड के रायगढ़-झारसुगुड़ा में चौथी रेल लाइन और ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के काम चलने की वजह से कुछ ट्रेनें का आवागमन प्रभावित हुआ है। तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

बताया जाता है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रायगढ़–झारसुगुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन के कार्य के तहत “ईब स्टेशन” को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 21 से 29 सितम्बर तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। रेल विकास से संबधित इस कार्य के दौरान मण्डल से प्रारम्भ/समाप्त होने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
निरस्त की गई गाड़ियाँ-
1- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 सितंबर एवं 28 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 24 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 27 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today