भोपाल के बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी की बच्ची के साथ बस चालक के दुष्कर्म की घटना को लेकर अब एसआईटी का गठन किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद एसआईटी का गठिन हुआ है जिसमें चार सदस्य हैं और सभी महिला अधिकारी हैं।
बताया जाता है कि आज सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद मामले की जांच के लिए एसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। सोमवंशी के साथ तीन अन्य सदस्य होंगे और यह भी सभी महिला अधिकारी होंगी। एसआईटी को स्कूल प्रबंधन से इस मामले से जुड़े हर सवाल का जवाब लेना है और उनसे पूछताछ कर आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा दिलाने के लिए साक्ष्य जुटाने हैं। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से जुड़े सवाल भी एसआईटी को करना है जिससे यह संदेश जाए कि प्रभावी व्यक्तियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होती है।
Leave a Reply