-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने साधा व्यापारियों से संपर्क, मिनी रेक से दक्षिण भारत माल भेजा

भोपाल रेल मंडल में बिजनेस डेवलपमेन्ट यूनिट के सार्थक प्रयासों से मिनी रेक से व्यापारियों ने माल भेजना शुरू किया है। यूनिट के व्यापारियों से संपर्क साधने की वजह से सूखी सेवनिया स्टेशन के माल गोदाम से पहील बार मिनी रेक से दक्षिण भारत में माल भेजा गया। इससे रेलवे को करीब 36 लाख का राजस्व मिला।
मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल के बिजनेस डेवलपमेंट ग्रुप द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेलवे के जरिये ज्यादा से ज्यादा माल लदान को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों से संपर्क साध कर उन्हें इस ओर आकर्षित करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप माल लदान से जुड़े व्यापारी अपने माल को रेलवे के जरिये परिवहन करने में रुचि ले रहे हैं। रेल के जरिये माल परिवहन की सफलता को देखकर नई पार्टियां भी इस ओर आकर्षित हो रही हैं।
मिनी रेक मीलवित्तन भेजा
इसी कड़ी में एक नई पार्टी मेसर्स अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी द्वारा मण्डल के सूखीसेवनियाँ स्टेशन (माल गोदाम) से पहली बार खाद्यान्न का लदान कर एक मिनी रेक मीलवित्तन (दक्षिण भारत) भेजा गया। इससे रेलवे को रुपये 35,95, 544/- का राजस्व प्राप्त हुआ। इस पार्टी द्वारा सूखीसेवनियाँ से लोड किया खाद्यान्न के परिवहन का यह पहला रेक है। यहां से पार्टी द्वारा हर माह चार रेक खाद्यान्न लोड करने का अनुमान है।
इस रेक लदान की सफलता से प्रोत्साहित होकर एक अन्य नई पार्टी मेसर्स श्री रामदेव एग्रो कंपनी द्वारा भी 9 सितंबर को मिनी रेक लदान हेतु इंडेंट लगाया गया है। ज्ञात हो कि रेलवे के जरिये माल परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा लागू की गई कई आकर्षक प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी माल परिवहन से जुड़े सभी व्यापारियों को दी जा रही है और प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाते हुए उन्हें अधिक से अधिक माल रेलवे के जरिये परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Leave a Reply