बारिश से मप्र के नौ जिलों के 394 गांव प्रभावित, सेना को बुलाया

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नौ जिलों में 394 से ज्यादा गांव में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। बारिश के कारण अब तक 7000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आवश्यक मात्रा में भोजन इत्यादि की व्यवस्था शिविरों में की गई है। छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट किया गया है।

होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन जिले के कई गांव बाढ़ में घिर गए हैं। नरेला समेत कुछ क्षेत्रों में हमारे प्रदेशवासी बस्तियों में पानी भर जाने से फंसे हैं उन्हें निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एयरफ़ोर्स के दो हेलीकॉप्टर होशंगाबाद, रायसेन और सीहोर के लिए आने वाले थे। मौसम खराब होने की वजह से उनको रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा है। एक हेलीकॉप्टर झांसी और एक हेलीकॉप्टर नागपुर गया है। कल सुबह शीघ्र ही यह हेलीकॉप्टर प्रदेश आएंगे। मुख्युमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एयरफ़ोर्स से हेलीकॉप्टर मांगे गए हैं। एयरलिफ्ट करने का काम सुबह जल्दी प्रारंभ किया जाएगा। मौसम खराब होने की वजह से उसमें बाधा पैदा हो रही है। होशंगाबाद, रायसेन और सीहोर जिले के लिए भी बाढ़ से बचाव हेतु सेना बुलाई गई है। हमारे आर्मी के जवानों को पहुंचने में भी समय लग रहा है। बाढ़ की वजह से रास्ते जगह-जगह से बंद है लेकिन हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पूरी तरह से लगी हुई। होशंगाबाद, बरेली, शाहगंज नर्मदा जी के किनारे के अनेकों गांव-कस्बों में नर्मदा जी की सहायक नदियों के कारण से कई जगह समस्या है। यह संकट का समय है लेकिन इसमें धीरज रखना है। मैंने स्वयं अपने कार्यालय को कंट्रोल रूम बना लिया है। लगातार में लोगों से लोगों के संपर्क में हूं, प्रशासन भी मुस्तैद है। कार्यालय में रात भर मैं भी बैठूंगा मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप घबराएं नहीं। संयम और धैर्य रखें आपकी हर संभव सहायता की जाएगी। प्रिय बहनों-भाइयों और बच्चों को सुरक्षित निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मेरी सभी समाजसेवियों, नौजवान साथियों, विभिन्न संस्थाओं से अपील है कि संकट के समय बचाव और राहत के कार्यों में वह प्रशासन के साथ जुटे। भोजन-पानी, चाय इत्यादि की व्यवस्था भी प्रशासन के साथ मिलकर करें। पूरे हिम्मत के साथ हम इस प्राकृतिक आपदा का मुकाबला करेंगे एवं इसमें से सुरक्षित निकलेंगे। मेरी पूरी टीम और मैं स्वयं राहत और बचाव के कामों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा से नर्मदा मैया की कृपा से सब ठीक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today