बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची महापौर और कलेक्टर

भोपाल में अनवरत जारी भारी बारिश से जलभराव वाली बस्तियों में त्वरित राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किए गए हैं। कलेक्टर और अन्य अधिकारी प्रभावित बस्तियों में राहत और बचाव कार्य की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। बावड़िया कलां की इंडस एम्पायर कॉलोनी में एसडीआरएफ की टीम परिवारों को सुरक्षित निकालने में लगी हुई है।

जिले के बैरसिया में संजय सागर बांध परियोजना के गेट खोले जाने से वहां के सुहाया, दुहाया, अर्जुनखेड़ी रानी खजूरी, खजूरी रांकू, मनख्याई, बवचिया, मानपुर चक, दोज्याई, हिंगोनी, जनकपुर, खेजड़ा घाट, गावों में जलभराव हुआ है। यहां कुछ प्रभावित परिवारों को स्थानीय स्कूलों में भेजा गया है और खान-पान की व्यवस्था की गई है। पार्वती नदी की बाढ़ से सुमेर, बादीखेड़ी, मेगरानवीन, बिजावनकला और अमरपुर गांव में भी जलभराव की स्थिति के दृष्टिगत प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव के कार्य प्रारंभ किए हैं।

कलिया – सोत बांध के गेट खुलने से समरधा टोला के लगभग 25 परिवारों को अंवतिका स्कूल में सुरक्षित पहुँचाया गया है। महापौर श्रीमती मालती राय और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और वहां प्राप्त शिकायतों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे अमले को अलर्ट करें कि कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हो। विद्युत मंडल की टीम भी विद्युत प्रवाह सुचारू बनाने के काम में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today