आमतौर पर बाथरूम में गाना गुनगुनाते हुए बहुत सुने हैं लेकिन क्लास रूम में डांस करने वाले टीचर के बारे में कभी नहीं सुना है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एक सरकारी स्कूल की टीचर का बताया जा रहा है जो क्लास रूम में एक फिल्मी धुन पर कमर मटका रही हैं और उनके साथ तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। देखिये वायरल वीडियो और तस्वीर।
सरकारी स्कूलों में इन दिनों समर वेकेशन चल रहे हैं तो बच्चों की छुट्टियां हैं और इस समय का सदुपयोग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की ट्रेनिंग कराकर किया जा रहा है। बच्चों को पढ़ाने के कार्य के तनाव से दूर इन शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्रामों में हिस्सा लिया जा रहा है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला डांस करते दिखाई दे रही है जिसे सरकारी स्कूल की टीचर बताया जा रहा है। यह वायरल वीडियो ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले का कहा जा रहा है जो किसी सरकारी स्कूल के टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का बाया जा रहा है।
मय से, न मीना से न साकी से…. पर टीचर का डांस
नब्बे के दशक की फिल्म खुदगर्ज का अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम पर अभिनीत गीत….
मय से, मीना से, ना साक़ी से
मय से, मीना से, ना साक़ी से, ना पैमाने से
दिल बहलता है मेरा आप के आ जाने से
पर वायरल वीडियो में महिला टीचर इस कदर झूमी की वहां मौजूद उनके साथियों के भी पैर थिरकने लगे। टीचर ने नीलम की अदाओं की तरह डांस किया और कुछ देर बाद अपनी साथी एक अन्य महिला टीचर को साथ देने के लिए बुलाया और जब वे हाथ-पैर मटकाकर वापस चली गईं तो एक पुरुष टीचर को उन्होंने हाथ पकड़कर साथ देने बुला लिया। इस क्लास रूम डांस का वायरल वीडियो करीब पौने दो मिनिट का है जो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।
Leave a Reply