गंगोत्री से पदयात्रा कर बागेश्वर धाम छतरपुर पहुंची शिवरंजनी तिवारी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। शिवरंजनी पदयात्रा में जिस तरह जगतगुरू शंकराचार्य के भतीजे की बेटी होने का प्रचार करती हुई चल रही थीं, वह उनके लिए भारी पड़ गया है। बागेश्वर धाम पहुंचने के पहले ही शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी ने उनके झूठ की पोल खोल दी है। पढ़िये क्या है मामला।
शिवरंजनी तिवारी एक मई को गंगोत्री से गंगाजी का जल कलश में लेकर पदयात्रा पर निकली थीं और वहां से चलने के बाद उनका बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी के प्रस्ताव की जमकर चर्चा शुरू हुई थी। पदयात्रा के दौरान शिवरंजनी तिवारी ने खुद को जगतगुरू स्वामी शंकराचार्यजी के भतीजे की बेटी बताते हुए प्रचार पाया था जिसकी आज जगतगुरू शंकराचार्य ज्योतिष पीठ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र योगिराज ने हवा निकाल दी है।
कोई खून का रिश्ता नहीं शिवरंजनी का जगतगुरू से
डॉ. शैलेंद्र योगिराज ने छतरपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए शिवरंजनी तिवारी के इस दावे को झूठा करार दिया कि वे जगतगुरू स्वामी शंकराचार्यजी महाराज के भतीजे की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि शिवरंजनी का कोई खून का रिश्ता जगतगुरू से नहीं है।
Leave a Reply