Tuesday, 26 September 2023 10:45 PM adminNo comments
बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को भोपाल पहुंचे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी अगवानी की। इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्णजी की करीब 20 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकली जिसमें रथ पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विराजित रहे। अन्ना नगर से शोभायात्रा शुरू होकर अशोका गार्डन तक निकली जिसका कई जगह स्वागत किया गया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 28 सितंबर तक पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ मैदान में होगी। अंतिम दिन बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर का दिव्य दरबार भी लगेगा।
पीपुल्स मॉल के पीछे मैदान में बुधवार और गुरुवार को होने वाली हनुमंत कथा के लिए में शामिल होने आ रहे देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिये शहर के लगभग 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कथा स्थल पर भी नाश्ते, पेयजल, शरबत व चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा अन्य व्यवस्थाएं-
गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिये अस्थाई कुंडों के निर्माण।
300 अस्थाई टायलेट। साथ ही मोबाईल टॉयलेट भी होंगे।
कथा स्थल पर 100 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी से प्रकाश व्यवस्था।
पानी के टैंकर और कैन से पीने का पानी का इंतजाम।
पाइपलाइन डालकर 1 हजार नल से पानी की उपलब्धता।
श्रद्धालुओं के रहने के लिये पंडालों में व्यवस्था।
पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे।
श्रद्धालुओं के बैठने के लिये गद्दे लगाए गए।
20 चिकित्सा शिविर।
आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था।
यातायात व्यवस्था में एनसीसी और स्काउट-गाइड के केडिड्स पुलिस की सहायता करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुम्बई प्रवास के दौरान इजरायल के महावाणिज्य दूत श्री यानिव रेवाच से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इजरायली महावाणिज्य दूत श्री रेवाच स - 19/12/2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रदेश के पंजीयक सहकारी संस्थायें (आरसीएस) कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि 28 दिसम्बर तक आईटी के प्रभावी उपयोग क - 19/12/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने शुक्रवार को वार्ड 65 और 68 में करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूम - 19/12/2025
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन किसानों की आय वृद्धि , जल संरक्षण और क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमि - 19/12/2025
Leave a Reply