-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
बस्तर दशहरा के आयोजन में संगठनों का मिलेगा सहयोग

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के भव्य आयोजन के लिए आज जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। सांसद एवं बस्तर दशहरा आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक बैज और कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने यहां मांझी, मुखिया, चालकी, मेम्बरिन तथा विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बस्तर दशहरा के आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, एसडीएम श्री जीआर मरकाम, श्री प्रेमलाल मांझी, बस्तर दशहरा आयोजन समिति के सचिव एवं तहसीलदार श्री सुंदरलाल धृतलहरे भी उपस्थित थे।
यहां उपस्थित विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने इस वर्श बस्तर दशहरा के आयोजन में जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसकी भव्यता को बढ़ाने के लिए प्रत्यक्ष सहयोग का प्रस्ताव रखा, जिसे बस्तर दशहरा आयोजन समिति ने सहर्श स्वीकार करते हुए इस आयोजन की गौरव को बनाए रखने के लिए सभीजनों से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की गई। सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने कहा कि बस्तर दशहरा के विभिन्न रस्मों में अलग-अलग समाज की भूमिकाएं निर्धारित हैं। यह परम्परा इन समुदायों को इस पर्व से जोड़ती है। दशहरा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से देवी-देवताओं के साथ पर्व की रस्मों को निभाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जगदलपुर पहुंचते हैं। इन सभी के ठहरने की व्यवस्था में अब सामाजिक व्यावसायिक संगठनों द्वारा भी प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बस्तर दशहरा को देखते हुए मंदिरों और ठहरने के स्थानों की साफ-सफाई के साथ शहर की सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाईट के खंबों और बेरिकेट्स के रंगरोगन और शहर की साजसज्जा का कार्य तेजी से किए जाने का निर्णय लिया गया।
Leave a Reply