मध्यप्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की दमोह जिले के पथरिया की विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में हैं। वे इस बार कमल नाथ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राग अलाप रही हैं। राम बाई ने कोरोना वायरस संक्रमण पर यह राग अलाप है।
रामबाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हम अपने देश, प्रदेश, परिवार के लिए कुछ दिन के लिए अपने घर में ही रहें। घर में ही समय व्यतीत करें। हमारे सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संदेश दिया है, वो जनता के लिए दिया है। हम और आप अगर उल्लंघन करेंगे तो हम उनका नहीं अपना नुकसान करेंगे।
मेरा कर्त्तव्य है कि लोगों को घर में रहकर अपना समय बिताएं। घर में भी परिवारजन को दूरी बनाकर रहें। कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि पथरिया के विधायक को इसका पता नहीं है। अगर हम ही घर से निकल जाएंगे तो हम प्रधानमंत्री के संदेश का उल्लंघन करेंगी। मैं भोपाल में अपने पति व बेटे के साथ हूं और बेटी दमोह में है। मैं उसे नहीं बुला पा रही हूं। उन्होंने कहा कि दमोह पथरिया के लोगों के पास मेरा नंबर है तो आप अपनी समस्या लिखें और मैं जिला कलेक्टर-एसडीएम से संपर्क में हूं।
Leave a Reply