भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आज सुबह आग लग गई जिससे कोच सी 14 का बैटरी बॉक्स जल गया। आग को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर बुझाया गया और बैटरी बॉक्स को बदलने के बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे जांच के उपरांत ट्रेन को कुरवाई कैथोरा स्टेशन से रवाना किया गया। इस ट्रेन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह भी यात्रा कर रहे थे जो ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली के सिलसिले में दौरे पर जा रहे थे। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत में आज सुबह भोपाल से रवाना होने के कुछ घंटे बाद ही करीब साढ़े सात बजे आग लग गई। ट्रेन के कोच सी 14 में बैटरी में यह हादसा हुआ। यात्रियों में घटना से दहशत हो गई थी और ट्रेन के खड़े होने पर वे रेलवे ट्रेक पर कूदकर अपने आपको सुरक्षित करते भी देखे गए। हालांकि कुछ देर में ही इस पर काबू पा लिया गया लेकिन ट्रेन के कोच को इससे क्षति हुई है।
कुरवाई केथोरा स्टेशन पर ट्रेन रोककर आग बुझाई गई पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने घटना के बारे में अधिकृत जानकारी दी। उनका कहना है कि बैटरी बॉक्स में आग लगी थी और कुरवाई केथोरा स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की टीम को खड़ा किया गया। वहां ट्रेन रोककर आग को बुझाया गया और बैटरी बॉक्स को बदला गया है। रेलवे का कहना है कि ट्रेन के यात्रियों को देरी की वजह से खानपान की व्यवस्था की जा रही है। बैटरी बॉक्स को बदलने और इसके बाद ट्रेन की पूरी जांच की गई। सुबह करीब साढ़े दस बजे जांच के उपरांत ट्रेन को कुरवाई कैथोरा स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply