-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन इटारसी से गुजरेगी, सतना-कटनी-जबलपुर-नरसिंहपुर-पिपरिया भी रुकेगी

रेल मंत्रालय द्वारा होली के त्योहार पर अपने-अपने गंतव्य की ओर से गए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 18 मार्च से 11 अप्रैल के बीच बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन इटारसी होकर जाएगी और मध्य प्रदेश में इसके सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया व इटारसी स्टापेज होंगे। जानिये स्पेशल ट्रेन कब-कब चलेगी।
होली के त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने गंतव्य गए लोगों की वापसी की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी के मध्य चलने वाली इस ट्रेन के चार-चार ट्रिप होंगे। यह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है।
गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18, 25 मार्च, एक व आठ अप्रैल को बरौनी स्टेशन से दोपहर दो बजकर 30 मिनिट पर चलेगी और अगले दिन यह इटारसी में सुबह 10 बजकर 25 मिनिट पर पहुंचेगी। यहां पांच मिनिट के स्टापेज के बाद अपने गंतव्य की ओर निकलेगी।
गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 21, 28 मार्च, चार व 11 अप्रैल को यशवंतपुर स्टेशन से सुबह सात बजकर 30 मिनिट पर निकलेगी और अगले दिन शाम छह बजकर 20 मिनिट पर इटारसी पहुंचेगी। यहां पांच मिनिट स्टापेज के बाद बरौनी की तरफ रवाना होगी।
कोच कंपोजीशनः गाड़ी में दो वातानुकूलित द्वितीय- सह- तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, आठ सामान्य श्रेणी एवं दो एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
हाल्टः यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, mpnews
Leave a Reply