बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन इटारसी से गुजरेगी, सतना-कटनी-जबलपुर-नरसिंहपुर-पिपरिया भी रुकेगी

रेल मंत्रालय द्वारा होली के त्योहार पर अपने-अपने गंतव्य की ओर से गए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 18 मार्च से 11 अप्रैल के बीच बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन इटारसी होकर जाएगी और मध्य प्रदेश में इसके सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया व इटारसी स्टापेज होंगे। जानिये स्पेशल ट्रेन कब-कब चलेगी।

होली के त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने गंतव्य गए लोगों की वापसी की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी के मध्य चलने वाली इस ट्रेन के चार-चार ट्रिप होंगे। यह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है।
गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18, 25 मार्च, एक व आठ अप्रैल को बरौनी स्टेशन से दोपहर दो बजकर 30 मिनिट पर चलेगी और अगले दिन यह इटारसी में सुबह 10 बजकर 25 मिनिट पर पहुंचेगी। यहां पांच मिनिट के स्टापेज के बाद अपने गंतव्य की ओर निकलेगी।
गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 21, 28 मार्च, चार व 11 अप्रैल को यशवंतपुर स्टेशन से सुबह सात बजकर 30 मिनिट पर निकलेगी और अगले दिन शाम छह बजकर 20 मिनिट पर इटारसी पहुंचेगी। यहां पांच मिनिट स्टापेज के बाद बरौनी की तरफ रवाना होगी।
कोच कंपोजीशनः गाड़ी में दो वातानुकूलित द्वितीय- सह- तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, आठ सामान्य श्रेणी एवं दो एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
हाल्टः यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today